बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी एवं निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने कक्षा 10 वीं. और 12 वीं. परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, ज्वाइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी,  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, आशुतोष गोस्वामी, समन्वय संस्था के प्राचार्य सुधीर तिवारी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि मा.शि.म. की कक्षा 10वीं. 12वीं. की परीक्षा में संलग्न होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षायें संपन्न कराएं। बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही में संबंधित अधिकारी कर्मचारी दोषी होगा तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


मा.शि.म. की परीक्षा में कक्षा 12वीं में 26 हजार 465 एवं कक्षा 10 वीं में 35852 परीक्षार्थी 149 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।


 जिले में 4 अति संवेदनशील केन्द्र हैं जिसमें पं. रविशंकर शुल्क कन्या उ.मा.वि. एमएलबी. उ.मा.वि क्रमाक 1, शास. हाई स्कूल गोपालगंज एवं शास. हाई स्कूल चमेली चौक बनाएं गए हैं एवं 5 संवेदनशील केन्द्र जिनमें शास. उमावि मैहर, शास उमावि बिलहरा पुराना भवन, शास उमावि शाहपुर, शास उमावि पिठौरिया एवं शास उमावि बिलहरा नया भवन बनाए गए हैं। मंडल के निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर 100 मीटर की दूरी से परीक्षार्थी एवं परीक्षा में संलग्न पात्र व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा, अन्य कोई भी व्यक्ति जिसमें मीडिया शामिल है प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी प्रकार सभी परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल की पात्रता नहीं होगी।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि मंडल के निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की 120 प्रतिशत नियुक्ति रेण्डमाइजेशन पद्धति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में एनआईसी के माध्यम से की गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को प्रश्नपत्रों का प्रेषण, वितरण एवं गोपनीयता प्रश्न पत्र के बॉक्स दिनांक 14 एवं 15 फरवरी को मुद्रक के माध्यम से जिले की समन्वयक संस्था को प्राप्त होंगे। गोपनीय सामग्री रखने के लिए जिले के समन्वयक संस्था पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समन्वय संस्था प्राचार्य एवं मण्डल प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों के बॉक्स स्ट्रांगरूम में रखा जावें।

कलेक्टर प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दिन प्रश्न-पत्रों के पैकेट्स केन्द्राध्यक्ष के कक्ष में न खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में प्रातः 08.55 बजे खोले जावेंगे।  कलेक्टर प्रतिनिधि को एप के माध्यम से थाना/केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्देशानुसार थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने तथा परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पंहुचाने का पर्यवेक्षण कार्य करावें। कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष थाने एवं परीक्षा केन्द्र पर पंहुचकर एक साथ दोनों सेल्फी लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा एप पर अपलोड करेंगे। जिला ई-गवर्नेस मैनेजर एप के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि सेल्फी में कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष की साथ-साथ फोटो है। साथ-साथ फोटो नहीं होने की दशा में कलेक्टर द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे।

केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सभी मोबाईल फोन बंद कराकर एक अलमारी में सील कराना एवं उक्त आशय का प्रमात्र प्रारूप -6 केंद्र अध्यक्ष से प्राप्त करना। निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले स्तर पर 23 निरीक्षण दल राजस्व अधिकारियों के बनाए गए हैं। इसको अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा भी उड़न दस्ता बनाए जा रहे हैं। संपूर्ण परीक्षा की निगरानी के लिए एक कट्रोल रूम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदन शील केन्द्रों पर 5-5 पुलिस बल एवं सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक -एक पुलिस कर्मी तैनात रहेगा। इसी प्रकार परीक्षा की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को मंडल की गोपानीय सामग्री अपनी अभिरक्षा में रखने एवं अभिरक्षा से बाहर निकालने के लिए मंडल के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। इसी प्रकार गोपानीय सामग्री वितरण के समय सभी वाहनों में पुलिस बल मौजूद रहेगा एवं पुलिस बल की मौजूदगी में ही समन्वय संस्था से संबंधित पुलिस थाना के लिए गोपानीय सामग्री रवाना होगी।