पार्थिव शिवलिंग निर्माण 29 जुलाई को.

उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर में दद्दा शिष्य मंडल सागर की एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर बैठक संपन्न हुई.

सागर बाईपास रोड स्थित होटल रियाथ इन में ब्रह्मलीन संत देवराहा बाबा जी के मंदिर प्रांगण में अजय दुबे एवं दद्दा शिष्य मंडल सागर के विशेष सहयोग से 29 जुलाई को गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. शिष्य मंडल की सर्वसम्मति से अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव दद्दा जी महाराज के प्रिय शिष्य गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक एवं एक दिवसीय भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. सभी भक्तों को अभिषेक पूजन सामग्री नि:शुल्क वितरण की जाएगी.


बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र सुहाने गृहस्थ संत पंडित केशव महाराज, उत्तम सिंह ठाकुर, अजीत सिंह ठाकुर,अखलेश गौर शील चौबे शान्तिस्वरूप दुबे गुड्डू पाठक, रीतेश तिवारी, अंशुमन अग्रवाल, राजेश तिवारी, हेमंत रैकवार, नितिन रठौर, सत्येन्द्र सूयस, सीताराम सेन, कपिल तिवारी, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी, अभिषेक गौर, संजीत गुरू, निश्चय सोनी सहित बड़ी संख्या में दद्दा शिष्य के गुरूभाई उपस्थित रहे. आभार अभिषेक वीरेन्द्र गौर ने किया.