पंडित महेश दत्त त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य से सृजन मंच सागर (पूर्व शिक्षा अधिकारी सागर) के 21 जून से 2 जुलाई 2024 तक नेपाल काठमांडू की धार्मिक यात्रा से सागर वापसी पर सत्यम बुंदेली संग्रहालय गोपालगंज सागर के अध्यक्ष पंडित दामोदर अग्निहोत्री ने निजनिवास मकरोनिया पहुंचकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया. इस अवसर पर एम डी त्रिपाठी ने दामोदर अग्निहोत्री समाजसेवी को नेपाल से लाई रुद्राक्ष की माला पहनाकर आभार प्रकट किया इस अवसर पर इंजीनियर स्मृतिऋग्वेद त्रिपाठी उपस्थित रहे.

