◽️महावीर जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा.

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को किया जा रहा है.

जयंती के उपलक्ष्य में जैन मंदिरो में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है. मंदिर कमेटी के मंत्री राकेश जैन चच्चा जी ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गर्भ कल्याणक और जन्म कल्याणक मनाया जा रहा है. मंदिर जी में विराजमान आचार्य श्री विनम्र सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में समस्त कार्यक्रम संपन्न होंगे. 20 अप्रैल शनिवार को सुबह श्रीजी के अभिषेक पूजन के बाद आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे. जिसके पश्चात जैन मिलन मुख्य शाखा के द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली जावेगी. जो कटरा नमक मंडी से शुरु होकर गौर मूर्ति तीन बत्ती, कोतवाली, सराफा, चमेली चौक, मोतीनगर चौराहा, राहतगढ़ रेलवे फाटक, माता मढिय़ा, विजय टॉकीज, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू चौराहा से गौर टॉवर बस स्टैंड, सिविल लाइन से वापिस एलिवेटेड कॉरिडोर चकराघाट से तीन बत्ती के रास्ते कटरा नमक मंडी पहुंचेगी. कार्यक्रम के आयोजक संजय शास्त्री, राजकुमार पड़ेले, रविकांत जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अहिंसा वाहन रैली निकाली जा रही है. शनिवार की रात्रि में ही माता के सोलह स्वप्न, नृत्य, इंद्र सभा के साथ संजय साजन टीकमगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी. दूसरे दिन 21 अप्रैल को जन्म कल्याणक पर वर्णी भवन मोराजी से प्रात:काल प्रभात फेरी निकलेगी जो गौर मूर्ति से वापिस मोराजी जायेगी. ध्वजारोहण होगा. इस अवसर पर मान स्तंभ में विराजमान भगवान महावीर स्वामी एवं बाहुवली स्वामी का अभिषेक पूजन होगा.

कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में सुबह जन्म कल्याणक पर भगवान की जन्म की क्रियाएं एवं आचार्य श्री के प्रवचन होंगे. जिसके पश्चात श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह के साथ शुुरु होगी जो कटरा नमक मंडी से वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड विजय टॉकीज, साबूलाल मार्केट, गौर मूर्ति तीन बत्ती, कोतवाली, सराफा बाजार इतवारा बाजार, लक्ष्मीपुरा वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी. जहां पर अभिषेक संपन्न होगा. वर्णी भवन मोराजी से वापस कटरा बाजार आयेगी. जहाँ पर अभिषेक होगा. दोपहर में 3 बजे से कटरा में भगवान का जन्मकल्याणक अभिषेक, सायंकाल महाआरती, पालना झुलाव, बधाई नृत्य, झांकियों की पुरुस्कार वितरण, रात्रि में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी.