पुलिस कंट्रोल रूम सागर में अमर सोनी नाम के व्यक्ति ने आकर बताया मैं मोहन नगर वार्ड कैलाश फर्श बड़ा बाजार सागर का रहने वाला हूं बीना में ज्योति ज्वेलर्स पर सोने के कारीगर का काम करता हूं आज दिन में मैं कोतवाली से रामबाग की तरफ जा रहा था एक कागज की पुड़िया में लगभग 14 ग्राम सोना था जो मेरी जेब से कहीं गिर गया है मैं गरीब आदमी हूं सिर्फ कारीगर का काम करके अपना जीवन यापन करता हूं प्लीज मेरी सीसीटीवी से देखकर मदद करवा दें प्रभारी कंट्रोल रूम आरकेएस चौहान ने सीसीटीवी में लगे सहायक उप निरीक्षक रेडियो त्रिलोक सिंह परिहार महिला आरक्षक निशि ठाकुर को सीसीटीवी चेक करके पता लगाने हेतु बताया अमर सोनी कोतवाली से सराफा तरफ जाते हुए सर्राफा के कमरे में दिखे वहीं पर कैमरे के सामने उनकी जेब से पुड़िया गिरते हुए सर्राफा बाजार के कमरे में दिख गई फिर यह देखा गया कि यह पुड़िया उठा कौन रहा है पुड़िया उठाते हुए मोटरसाइकिल से उतरकर एक व्यक्ति दिखे उनकी मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर mp 15 NL 8260 से व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल द्वारा मोटरसाइकिल मालिक का मोबाइल नंबर पता किया गया मोबाइल लगाने पर यह मोबाइल बालाघाट में पदस्थ शासकीय सेवक को लगा उनसे पूछा गया कि आप घर पर पता लगा कर बताएं यह मोटरसाइकिल आज सुबह 09 से 10 बजे के बीच सराफा बाजार में कौन चला रहा था उन्होंने बताया मेरे दामाद तरुण ठाकुर निवासी इंदौर जो मेरे यहां सागर आए हुए हैं वह गाड़ी चला रहे थे तरुण को कंट्रोल रूम बुलाकर पूछा गया तो उन्होंने कागज की पुड़िया जिसमें 14 ग्राम सोना था मिलना बताया और सहर्ष वापस कर दी उन्होंने बताया मैं खुद भी ढूंढ रहा था कि यह किसका है पर पता नहीं लग पाया पुलिस कंट्रोल रूम के स्टाफ द्वारा लगभग 6 घंटे मेहनत करके पहले यह पता लगाया कि जिस पुड़िया में सोना रखा है यह गिरी कहां है फिर जिसको मिला उसे व्यक्ति की मोटरसाइकिल का पता लगाया मोटरसाइकिल के माध्यम से मोबाइल नंबर पता लगाया इसमें लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए सीसीटीवी की पूरी टीम द्वारा ढूंढ कर सोना वापस करवाया गया है सीसीटीवी टीम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों प्रभारी कंट्रोल रूम आरकेएस चौहान सहायक उप निरीक्षक रेडियो त्रिलोक सिंह परिहार महिला आरक्षक निशि ठाकुर आरक्षक अंकित गुरु सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज सिंह का विशेष योगदान रहा पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा पूरी टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है साथ ही सोना वापस करने वाले तरुण ठाकुर का भी पुलिस अधीक्षक की तरफ से कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा सम्मान किया गया अमर सोनी द्वारा खुश होकर पूरे सीसीटीवी टीम को धन्यवाद दिया गया.