सावन क्वीन चुनी गईं निरूपमा गौर

त्याग की मूरत मीरा, रानी पद्मावती का गौरवशाली और त्याग का एक विशाल राजपूताना इतिहास है । इस कार्यक्रम में वीरता और सतीत्व पर संवाद भी हुआ और उसके बाद हरि चूड़ियाँ एवं शृंगार की वस्तुओं का वितरण हुआ ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन जी पधारीं, उन्होंने अपने उद्बोधन से क्षत्रियों में जोश भरा । कार्यक्रम में डॉ ज्योति चौहान (रीज़नल डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग) का सम्मान केसरिया राजपूताना की और से किया गया।श्रीमती चौहान राजपूत महिला समाज के लिए सशक्त महिला की एक मिसाल हैं ।

कार्यक्रम का संयोजन प्रीति सिंह, अंशु सिंह द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन ऋतु सिंह द्वारा किया गया प्रीति सिंह द्वारा तलवार रास का प्रदर्शन किया गया एवं राधा कृष्ण रास का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में निरुपमा ग़ौर को सावन क्वीन चुना गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिभा बघेल, नेहा राजपूत, अंकिता गौर, रेशु सिंह, पारुल चौहान, ज्योति चौहान, रोशनी राजपूत, साधना राजपूत, श्रद्धा ठाकुर, ऋतु ठाकुर, शिवंगी राजपूत, संगीता सिंह, राजबाला ठाकुर, अर्चना सिंह, साक्षी सिंह, पारुल सिंह इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई।