वन विभाग के कर्मचारियों ने सीखा आयुर्वेद का महत्व

आयुर्वेद और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कल्याण गतिविधियां

जिला आयुष चिकित्सालय सागर से डॉ पारूल सारस्वत द्वारा दक्षिण वन मंडल कार्यालय सागर में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को आयुर्वेद को कैसे अपनायें विषय पर कार्यशाला रखी गई । डाॅ पारूल ने काम के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को निम्न बिंदुओं के आधार पर परिभाषित किया है.

☑️ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मे सामंजस्य बनाए रखने के लिए आयुर्वेद को कैसे अपनायें.

☑️ कार्यस्थल पर होने वाली आम स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया.

☑️ कार्यस्थल पर होने वाली थकान को आयुर्वेद से कैसे दूर करें एवं शरीर की ऊर्जा को बनाकर कैसे रखें.

☑️ ध्यान एवं योग से मानसिक तनाव को कैसे दूर करें इसके लिए उसे योग प्रशिक्षक द्वारा योगासन बताएं.

संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश एवं जिला आयुष अधिकारी सागर जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में “नवम् आयुर्वेद दिवस” “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” पर कार्ययोजना सागर जिले में संचालित.

आयुर्वेद चिकित्सालय में बना सेल्फी प्वाईंट चिकित्सालय में आए हुए मरीजों के साथ डाॅ पारूल सारस्वत सेल्फी लेकर उन्हें आयुर्वेद को ही अपनाकर कैसे स्वस्थ रहा जाए, इस पर एक बड़ा संदेश दे रही हैं.