20वां परिचय सम्मेलन कोतमा में

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का 20वां जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन आगामी 19-20 अक्टूबर को कोतमा अनूपपुर में आयोजित किया जा रहा है। महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री ने बताया कि शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सुखोदय तीर्थ संत भवन में आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 19 अक्टूबर शनिवार को ध्वजारोहण के साथ होगा। उद्घाटन समारोह के साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा विवाह योग्य जैन युवक युवतियों की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका का विमोचन किया जावेगा। साथ ही दंत परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ भी होगा। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के प्रतिभावान विधार्थी के साथ हायर एजुकेशन तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित साधर्मी प्रतिभागियों को मंच से चेतना सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। दोपहर में परिचय सम्मेलन में मंच से ही विवाह योग्य जैन युवक युवतियों के द्वारा अपने परिचय दिए जावेंगे। दोपहर बाद महिला सम्मेलन और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्री शास्त्री ने बताया कि दोनों दिवस मंच से परिचय देने वाले दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। दूसरे दिन 20 अक्टूबर रविवार को सुबह पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। सुखोदय तीर्थ निर्माण कार्य का अवलोकन और दयोदय गौशाला का निरीक्षण होगा। दोपहर में परिचय सम्मेलन के बाद महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन और गौरव सम्मान रखा गया है। दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के समापन पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह होगा।