कचरे से घर में ही बनायें खाद

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत शहरी स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में नागरिक सहभागिता से विशेष अभियानों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार 5 जुलाई को होम कंपोस्टिंग कैंपेन का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों को घर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने एवं गीले कचरे से घर में ही मटका खाद बनाने की विधि के बारे में नागरिकों को जागरूक किया गया.