शहर में भवनों, इमारतों का निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट मलवा जमा न हो – निगमायुक्त

नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि) सड़क किनारे या अन्य स्थलों पर डला न रहे, उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने दिये.

उन्होंने शनिवार को सुबह-सुबह सिरोंजा के पास स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया।

प्लांट ठेकेदार ऐजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की भवनों, इमारतों का निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि अन्य अनुपयोगी सामग्री तत्काल सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन वाहनों की सहायता से एकत्रकर इस प्लांट तक पहुंचाया जाये।

उक्त वेस्ट को प्रोसेस कर पुर्नउपयोगी उत्पाद निर्माण करें। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ाने और नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सागर में स्वच्छता को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। शहर के ऐसे स्थल जो ब्लैक स्पॉट बने हैं उन्हें चिन्हित कर साफ स्वच्छ और सुंदर बनाकर एक आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसे में निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि रोड किनारे लंबे समय तक डला रहने पर गंदगी जमा होने लगती है और मलवा के ढेर की सफाई न हो पाने के कारण नये नये ब्लैक स्पॉट बनने लगते हैं। हमारा प्रयास सागर को साफ-स्वच्छ, सुंदर शहर बनाना है। जो की नागरिकों के रहने योग्य बेहतर शहर हो। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि तत्काल हटाये जाने से मलवा रोडों आदि पर यहां वहां फैलने, नालियों में जाने या धूल उड़कर हवा में मिलने से रोकी जा सकेगी। इससे शहर की स्वच्छता में व्यवधान को समाप्त करने व पाल्यूशन को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा और सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में सहयोग मिलेगा।

स्वच्छता में सहभागिता नागरिकों की जिम्मेदारी निगमायुक्त

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्वच्छता की गागर अपनो सागर अभियान द्वारा सागर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता से जोड़कर सागर को साफ-स्वच्छ सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है सभी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें। नागरिक अपने भवनों, इमारतों का निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि रोड पर या रोड किनारे यहां वहां न डालें। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि के समुचित निपटान के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालित किया जा रहा है सभी नागरिक नगर निगम में सूचना देकर अपने निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि को उठवा सकते हैं। स्वच्छता में सहभागिता सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक अपने घर की तरह ही शहर की स्वच्छता का ध्यान रखें और सागर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सहयोगी बने।