प्रकृति को बचाने महिलाओं की अनुठी पहल.

केसरिया रॉयल राजपूताना एवं जवाहर लाल नेहरू पुलिस ट्रेनिंग अकैडमी द्वारा डीएसपी हिमांशु मिश्रा के विशेष सहयोग से दादा दरबार परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया.

केसरिया राजपूताना द्वारा आम,अमरूद, नीम, पीपल समेत कई फलदार वृक्ष लगाये गये.

मेडिकल ऑफिसर (आयुष) पारुल सिंह सारस्वत के द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया जो बारिश संबंधित बीमारियों से बचाती हैं.

कार्यक्रम का संयोजन प्रीति सिंह द्वारा किया गया.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशु सिंह, अनुपमा राजपूत, श्रद्धा ठाकुर, ऋतु ठाकुर, नेहा सोलंकी, अंकिता गौर, निरूपमा गौर, पारुल सिंह सारस्वत सेवक केसरिया राजपूताना के सदस्य, जेनपीए के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए.