शूटिंग में सागर को मिला गोल्ड

इंदौर में आयोजित प्रथम प्री-राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सागर जिला राइफल एसोसिएशन के 20 शूटर्स ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी।

यरुषा ने सब यूथ कैटेगोरी के 10 मीटर ओपन साइट राइफल इवेंट में 283 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही श्रीमती प्रतिभा सिंह ने सीनियर वोमेन कैटेगोरी के 10 मीटर पिस्टल इवेंट में 354 अंक अर्जित कर ब्रोंज मैडल जीता। सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के द्वारा अर्पित प्रजापति को सागर टीम का मैनेजर एवं श्रेष्ठ पचौरी को असिस्टेंट मैनेजर नियुक्त किया गया था।

हिरल दुबे ने सब युथ वोमेन कैटेगरी में प्रतियोगिता में 5वां स्थान, अवनि जैन ने 7वां स्थान एवं कनिष्का शर्मा ने 11वां स्थान प्राप्त किया।

यश कुमार साहू ने सब यूथ मैन कैटेगोरी में 9वां स्थान, मोक्ष ठाकुर ने 18 वां स्थान, अचल मिश्रा ने 19वां स्थान, आदीश जैन ने 23 वां स्थान एवं श्रेय पाठक ने 32 वां स्थान प्राप्त किया।

कुणाल शर्मा ने यूथ मैन कैटेगरी में आदर्श साहू ने पीप साइट राइफल के यूथ मैन इवेंट में 6वां स्थान, आर्यन सोनी ने 21 वां स्थान प्राप्त किया।

महिमा पटेल ने 10 मीटर एयर राइफल यूथ वुमन इवेंट में 12 स्थान, आदिक जैन ने 43 वां स्थान प्राप्त किया।

आराध्य सिंह राजपूत ने 10 मीटर एयर राइफल के सब यूथ इवेंट में 19 स्थान,अंशिका सिंह राजपूत ने 24वां स्थान प्राप्त किया।

अक्षयदीप सोनी ने सब यूथ कैटेगोरी के 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल इवेंट में 40वां स्थान एवं रुद्र प्रताप ठाकुर ने 86 वां स्थान, अनमोल जैन ने 89वां स्थान प्राप्त किया।

सभी खिलाड़ी जबलपुर में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होने वाली गन फ़ॉर ग्लोरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे।


सागर के शूटर्स की उपलब्धियों पर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी, एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ अखिलेश्वर दुबे, सचिव एवं प्रशिक्षक डॉ ऐजाज़ खान, अधिवक्ता वीनू राणा, खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, डॉ नईम खान, मधुराज पुरोहित, नीरज यादव, , डॉ गनेश चौबे, माइकल नाथेनियाल, डॉ अजय सिंह, आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।