श्री राम महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोहण


खिमलासा में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पूजन कर ध्वजारोहण किया.


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खिमलासा में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए वैदिक रीति रिवाज धर्म ध्वज का पूजन कर आरोहण किया। लोधी क्षत्रिय महासभा द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी कोई शुभ कार्य करना होता है या कोई अच्छा लक्ष्य प्राप्त करना होता है तो हमारे धर्म में हमेशा यज्ञ की परंपरा रही है। खिमलासा में महायज्ञ के रूप में धर्म का अच्छा काम हो रहा है, इसको मिलकर सभी लोग अच्छे से मिलकर संपन्न करें। यज्ञनारायण भगवान के इस यज्ञ में सब अपनी-अपनी आहुति दें। ईश्वर का हम सबको आशीर्वाद जरूर मिलेगा। लोधी क्षत्रिय समाज और यहां मौजूद सभी धार्मिंक श्रद्धालुओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि आप सभी यज्ञ के पुण्य का काम कर रहे हैं। पूजन कार्यक्रम के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के अलावा परम पूज्य श्री गोहर वाले महंतजी, मड़ियामाफी वाले महंतजी, श्री शालीन सिंह सहित महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने संबोधित किया।

इस मौके पर श्री विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी नगर पालिका अध्यक्ष, श्री राजेंद्र सिंह लोधी रामछायरी, श्री सुर्जन सिंह डबडेरा, श्री हीरा सिंह रामछायरी, श्री महेंद्र चौबे, श्री जगदीश सिंह बुरहानपुरा, श्री चित्तर सिंह बसाहारी, श्री बलवीर सिंह लोधी, अतुल मोथे लहटवास, रामबाबू पथरिया, बलराम सिंह जगरई, श्री महेश लोधी खैरा, श्री आशीष सिंह बनखिरिया, श्री बलवंत सिंह सिमरिया, श्री रामकुमार खरैरा, श्री तखत सिंह, श्री कीरत सिंह ललितपुर, श्री राजकुमार मासाब खिमलासा, श्री धीरज सिंह बीना, श्री पूरन सिंह खिमलासा सहित लोधी क्षत्रिय महासभा के सदस्य, श्री राम महायज्ञ समिति के सदस्य व आम नागरिक मौजूद थे.