सागर : छात्रों ने किया सीताराम रसोई का भ्रमण

मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्लू एवं एमएसडब्लू कोर्स के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बर्ष के सत्र 2024-25 के छात्रों ने सागर नगर की अग्रणी और प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था सीता राम रसोई का भ्रमण किया ।

सागर में इस संस्था को बर्ष 2003 में सागर के वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे ने इसकी शुरुआत की थी और वर्तमान में 12 समाज सेवियों की टीम मिलकर निरन्तर गरीब, असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन प्रदान कर रही हैं । संस्था के व्यवस्थापक केदारनाथ दुबे एवं मैनेजर मेघा रसिया ने छात्रों को संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा की संस्था द्वारा गरीब असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन देने के साथ साथ गरीब और पिछड़ी महिलाओं और बच्चों को नि:शुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि इन पिछड़े लोगों को समाज में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके ।

विकासखंड समन्वयक अंजली पाठक ने कहा की सीताराम रसोई के भ्रमण से छात्रों को समाज के गरीब पिछड़े लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा मिली है और किस तरह निरंतर व्यवस्थित तरीके से सामाजिक कार्य को संचालित किया जाता है यह भी उन्हें प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने को मिला है और छात्रों को आगे भी ऐसी सामाजिक संस्थाओं का भ्रमण कराया जायेगा ताकि उनके सामाजिक ज्ञान में और अधिक वृद्धि हो सके और उनको नई चीजें देखने सीखने को मिल सकें ।


इस अवसर पर परामर्शदाता शिवदीन आठया, आरती प्रजापति, रश्मी ठाकुर, नीरज व्यास संदीप रैकवार और बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।