सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाईम टेबिल जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड “सीबीएसई” ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. 10वीं की परीक्षा 19 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से आयोजित होंगी. दोनों बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल, 2024 तक चलेगीं.


परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू

इन परीक्षाओं का पूरा टाईम टेबिल जारी कर दिया गया है, परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर 1.30 बजे तक चलेंगी. सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाईम टेबिल आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर उपलब्ध है।

13 मार्च को आईटी का पेपर

10 वीं का संस्कृत पेपर 19 फरवरी को, हिन्दी 21 फरवरी, 26 फरवरी अंग्रेजी, 2 मार्च को साइंस और 4 मार्च को होम सांइस, 7 मार्च सोशल साइंस, 11 मार्च गणित और 13 मार्च को आईटी का पेपर रखा गया है .