बोर्ड परीक्षायें 05फरवरी से 05मार्च तक

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसके तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी,से शुरू होंगी. फरवरी 2024 में परीक्षा आयोजित करने का फैसला अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने दसवीं और बारहबीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्याय छात्रों के लिए है. टाइम टेबल के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी हैं, और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगीं. परीक्षाओं का समय यथावत सुबह 9:00 बजे से 12:00 का रखा गया है. जिसके लिए छात्रों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. परीक्षा पूर्ण होने से 15 मिनट निकलने के बाद यानी सुबह 08:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्रों को हर हाल में सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित होना अनिवार्य है. टाइम टेबल एमपी बोर्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है.