जिला चिकित्सालय तिली सागर में मरीजों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करें एवं जिला चिकित्सालय में पूरे समय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिती सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. गुणवत्ता की गारंटी के तहत होने वाले निरीक्षण की सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूरी करें. उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए.
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं जिला चिकित्सालय में आने वाले पीड़ितों एवं उनके परिजनों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे.
कलेक्टर श्री आर्य की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय सागर की रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया एवं एजेण्डानुसार प्रत्येक बिदुं पर चर्चा की गई. आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया. जिला चिकित्सालय में विभिन्न आवश्यक सामग्री क्रय करने एवं अन्य आवश्यक कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई.
बैठक में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, मुख्य चिकित्सा एव॔ स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डा. आर. एस. जंयत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, एस.डी.ओ.पी.डब्ल्यू.डी श्री चौरसिया, आर.एम.ओ.डा. अभिषेक ठाकुर, डा. जितेन्द्र सराफ, डा. ललिता पाटिल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. अजीत शर्मा सहायक प्रबंधक उपस्थित थे.