मतगणना स्थल से 200 मीटर तक प्रदर्शन पटाखे प्रतिबंधित

सागर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसंबर (रविवार) को मतगणना स्थल शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रातः 8.00 बजे से सम्पन्न कराई जाना है। मतगणना स्थल पर अत्याधिक संख्या में आम जनता का एकत्रित होना संभावित है, इस दृष्टि से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना अतिआवश्यक प्रतीत होता है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य, ने कहा है कि मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि का आयोजन तथा पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।