◽️मतदाता जागरुकता रथ हुआ रवाना.

कलेक्टर कार्यालय में संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके तहत कलेक्टर कार्यालय में संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि सागर लोकसभा क्षेत्र के लिए 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए दो रथ प्राप्त हुए हैं, जिनमें सागर एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में यह रथ मतदाता जागरूकता हेतु भ्रमण करेंगे.

मतदान के प्रति किया जाएगा जागरूक.

मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि विगत विधानसभा निर्वाचन- 2023 में  जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी से कम था, इन विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे चिन्हित दो सागर ,नरयावली विधानसभा क्षेत्रों में एक माह तक जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा.

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन  संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग  साहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.