निर्वाचनों के सफ़ल संचालन में मास्टर ट्रेनर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. प्रशिक्षण के बगैर कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं हो सकता. इसी कारण से निर्वाचन से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न हो सकें. उक्त विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सागर के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के आयोजित प्रशिक्षण में व्यक्त किए.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्णियों को मोक पोल, मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री की पैकिंग, सामग्री वितरण, विभिन्न प्रपत्रों का भरा जाना, सामग्री प्राप्ति एवं सामग्री जमा करना, मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस की तैयारी, अभिकर्ताओं की नियुक्ति तथा मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. ईवीएम-वीवीपैट के संचालन का भी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया.
मास्टर ट्रेनरों से कहा गया कि वे मतदान दलों के सदस्यों को आवश्यक रुप से बतावें कि पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करें, ताकि सभी प्रकार के प्रश्न दूर हो सकें. इस प्रशिक्षण में करीब 148 मास्ट्र ट्रेनर उपस्थित हुए.
इस दौरान जिला प्रशिक्षक आनंद मंगल बोहरे, डॉ. सर्वेश्वर उपाध्याय, बीजू थॉमस, मनीष सक्सेना व शैलेंद्र कुमार जैन ने प्रशिक्षण प्रदान किया.