◽️सागर में शहनाई वादन का कार्यक्रम.

स्पिक मैके सागर चेप्टर द्वारा 20 और 21 मार्च को संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इनमें अंतरराष्ट्रीय शहनाई वादक संजीव शंकर, अश्विनी शंकर और ज़ुहेव तबला पर संगत देंगे.

यहाँ रखे गये हैं कार्यक्रम.

देश और विदेश में शहनाई वादन के लिए प्रसिद्ध कलाकार 20 मार्च को सुबह 10 बजे आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रस्तुति देंगे. इसी दिन सुबह 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सिंरोजा में प्रस्तुति होगी. 21 मार्च को सुबह 11 बजे बीटीआईआरटी काॅलेज सिंरोजा में प्रस्तुति देंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर दोनों शहनाई वादक अब तक हज़ारों प्रस्तुतियां और हज़ारो अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. हाल ही में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भी शहनाई वादन की प्रस्तुति दी थी. संजीव शंकर और अश्विनी शंकर बनारस घराने के संगीतकारों की वंशावली में जन्मे ठुमरी सम्राट गुरु स्वर्गीय पंडित महादेव प्रसाद मिश्र के शिष्य हैं. संजीव और अश्वनी को कई संगीत एल्बमों में दिखाया गया है. जिनमें ताल तंत्र द सिक्स्थ सेंस” (भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को समर्पित ट्रैक) और “बाउल एंड बियॉन्ड” (दोनों विश्व प्रसिद्ध तबला वादक और ताल वादक पंडित तन्मय बोस द्वारा) शामिल हैं. सागर चैप्टर के समन्वयक राजेश पंडित ने सभी कला प्रेमी बंधुओ और संगीत के विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.