देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें स्मरण किया।
इंदिरा जी के साथ साथ देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर उन्हें भी याद किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि एक अजीम शख्यियत वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वे बखूबी समझती थीं। यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे। जनता की नब्ज समझने की उनमें विलक्षण क्षमता थी।
शहर सेवादल ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। आधुनिक भारत के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी और हम सभी गौरव महसूस करते हैं कि सरदार पटेल जैसे नेता की विचारधारा वाले राजनैतिक दल में हम भी हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,संजय व्यास,वीरू चौधरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,लकी दुबे आकाश नामदेव,रवि जैन,तरु सैनी,अनीश रंगरेज,फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।