◽️सदर की घटना…पूर्व मंत्री ने उठाई मांग.

केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर इलाके में गत शनिवार की रात्रि में हुई घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिले के कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अभिषेक तिवारी से घटना के संबंध में विस्तारित चर्चा कर संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की. श्री चौधरी ने एस.पी. और कलेक्टर से हुई चर्चा में कहा है कि सदर क्षेत्र में हुई घटना के विभिन्न पहलुओं की सूक्ष्म जांच की जाकर निष्पक्ष कार्यवाही की जावे. जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने निष्पक्ष जांच व कार्यवाही का आश्वाशन दिया है. पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों से सामाजिक सद्भावना- आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.