मंच पर आए 101 कवि

आवाज संस्था एवं संकल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में 101 कवियों का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक रिशांक तिवारी ने किया एवं अशोक मिजाज बद्र ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को गति प्रदान की ।

कार्यक्रम में मनोज नामदेव ने सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत की ।

सागर के आसपास के जिलों से एवं अन्य प्रदेशों के नवोदित कवि एवं रचनाकार उपस्थित हुए जिसमें अतिथियों के रूप में कपिल मलैया , कविता लारिया, मिश्री चंद्र गुप्ता, दीपांशु गुरुजी, डॉ संजय सिंह, डॉक्टर नितेश लाल, डॉ निगम, डॉ कपिल साहू , आदर्श दुबे, बुंदेली स्टार एवं कवि राघवेंद्र सिंह लोधी, कपिल चौबे, बुंदेली सिंगर शुभांशिता ठाकुर, कपिल श्रीवास हीरो शोरूम, सिद्धार्थ पंडा शुभम नामदेव, नमन चौबे, गणेश सेन एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन माही रिछारिया,दीपक शर्मा, रविंद्र, उमेश स्नेही सहित अन्य लोगों ने किया ।

कार्यक्रम के आयोजक बीसीएस ठाकुर,सह आयोजक उदित साहू व्यवस्थापक लव कुमार रहे

कार्यक्रम के प्रायोजक महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं चेतन्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सह प्रायोजक मैस्कॉट पब्लिक स्कूल, विचार संस्था, साईं आशीर्वाद होटल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की

कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को एवं साहित्यकारों को प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम की सूचना कार्यक्रम के सह संयोजक हिमांशु साहू जी ने दी।