सागर : भव्य कवि कुंभ का आयोजन

आवाज संस्था एवं संकल्प फाउंडेशन द्वारा 31 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से रविंद्र भवन सागर में 101 कवियों का कवि कुंभ ,कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहा है, यह आयोजन सागर में पहली बार भव्य रूप से किया जाएगा। अन्य प्रदेशों के स्थापित व नवोदित साहित्यकार, एवं संगीतकार कलाकार इसमें मौजूद रहेंगे सभी अपनी कला संगीत, कविता, हास्य, गीत, गजल, शायरी, गायन एवं काव्य पाठ करेंगे। 

यह कार्यक्रम श्रोताओं के लिए निःशुल्क रहेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक बीपीएस ठाकुर , संयोजक में रिशांक तिवारी, सह- आयोजक उदित साहू व्यवस्थापक लव कुमार रहेंगे । महाकवि कुंभ का आयोजन हम सबको एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया जाएगा। बुंदेली गायक मनोज नामदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम के सह-संयोजक हिमांशु साहू ने दी।