शाॅपिंग माॅल के तार लटक रहे बाजू में पेट्रोल पंप

मकरोनिया मे अवैध शॉपिंग मॉल द्वारा की जा रही अवैध रूप से पार्किंग के खिलाफ शिवसेना ने सागर आगमन पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा ।

शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि मकरोनिया में अवैध शॉपिंग मॉल (स्टोरों )की भरमार है लेकिन शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग का निर्माण नगर पालिका के नक्शा पास के मुताबिक नहीं बनाए गए और मनमर्जी से बिल्डिंग निर्माण किया गया जिसमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई विशाल मेगा मार्ट पैंटालून मॉल (स्टोर) ने तो अपनी पार्किंग लाखों रुपए में किराए पर दे रखी है तो वहीं वैल्यू एंड वैरायटी की तो पार्किंग ही नहीं है इनके द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करके अवैध पार्किंग की जा रही है जिससे सारी यातायात व्यवस्था चौपट है । आए दिन चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है इनकी वजह से आवागमन प्रभावित है ।

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि शिवसेना द्वारा पूर्व में कलेक्टर, सीएमओ एवं आला अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी लेकिन प्रशासन द्वारा नोटिस तो दिए जाते हैं लेकिन बाद में सांठगांठ हो जाती और कार्यवाही नहीं होती । अवैध शॉपिंग मॉलों की मुख्य मकरोनिया चौराहा पर गुंडागर्दी चल रही है सड़क पर अवैध रूप से गाड़ियां पार्किंग कराई जा रही हैं और प्रशासन मौन बैठा है ।

शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शॉपिंग मॉलो में सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशामक यंत्र पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की एनओसी भी नहीं है । विशाल मेगा मार्ट के सभी बिजली के तार बाहर लटके हुए हैं और बाजू में ही पेट्रोल पंप संचालित हो रहा है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया है शीघ्र ही नियम विरुद्ध बने शॉपिंग मॉल पर अतिक्रमण की कार्यवाही की जाएगी ।

ज्ञापन देने वालों में विकास यादव, अमन ठाकुर, अजय बुंदेला, पंकज दुबे, आशुतोष तिवारी, आदि जैन, सौभाग्य विश्वकर्मा, जगमोहन प्रजापति, सुमित तिवारी, अनिल दुबे ,अशोक दुबे, रानू तिवारी उपस्थित थे ।