◽️लोकसभा चुनाव का ऐलान.

लोकसभा चुनाव का संभावित ऐलान 14 या 15 मार्च को, 7 चरणों में हो सकता है मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर 14 या फिर15 मार्च से चुनाव आचार संहिता लग सकती है. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में मतदान हो सकता है. इस बार भी चुनाव 7 चरणों आयोजित किए जा सकते हैं. क्यूँकि 2019 में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराये गये थे. चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग संभवतः 5 मार्च को मीडिया से मिलेगा.

राजनीति दल लगे तैयारियों में.

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीति दल भी तैयारियों में लगे हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दो दिन पहले ही 195 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

मप्र की सूची

भोपाल – आलोक शर्मा

मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड – संध्या राय

ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा

गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर- श्रीमती लता वानखेड़े

टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक

दमोह – राहुल लोधी

खजुराहो – वीडी शर्मा

सतना – गणेश सिंह

रीवा – जर्नादन मिश्र

सीधी – डा राजेश मिश्रा

शहडोल – हिमाद्री सिंह

जबलपुर – आशीष दुबे

मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा – शिवराज सिंह चौहान

देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर – सुधीर गुप्ता

रतलाम – अनिता चौहान

खरगोन- गजेंद्र पटेल

खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतुल – दुर्गादास उइके