◽️CM से मिलने की पत्रकारों ने रखी माँग.

पत्रकारों पर हमले और लगातार हो रही FIR के संबंध में विस्तृत चर्चा हेतु पत्रकार मुख्यमंत्री से मिलने का मांगेंगे समय . समय नहीं मिलने पर लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन.

पत्रकारों पर लगातार हो रही FIR एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी पर जिला न्यायालय के भीतर जिला लोक अभियोजक द्वारा किए गए घटनाक्रम के मामले में सागर के पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने का समय मांगा है. मंगलवार को पत्रकार कलेक्टर एवं जिला प्रशासन से मिलकर मुख्यमंत्री के 13 मार्च 2024 को सागर आगमन के दौरान मुलाकात का समय मांगेंगे. पीड़ित पत्रकार पंकज सोनी ने बताया कि सागर में पत्रकारों पर प्रताड़ना और FIR के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन पर 22 जनवरी 2024 को रिपोर्टिंग से लौटते हुए जिला न्यायालय के भीतर जिला लोक अभियोजक ने रास्ता रोककर हमला कर दिया और मारपीट कर दी थी. इस मामले में उन्होंने जिला लोक अभियोजक को पद से हटाने के लिए जिला कलेक्टर सागर, पुलिस अधीक्षक सागर, विधि एवं विधायी विभाग भोपाल, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन भेजे, परन्तु घटना के 51 दिन बाद भी आरोपी को जिला लोक अभियोजक को पद से हटाने की कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में कल मंगलवार को जिला प्रशासन से आग्रह किया जाएगा कि पत्रकारों के एक दल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने का समय दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिलता है तो वे एवं समस्त पत्रकार साथी 13 मार्च को कालीचरण चौराहे पर बैनर पोस्टर और धरने के माध्यम से शांतिपूर्ण सत्याग्रह करते हुए मुख्यमंत्री तक पत्रकारों की समस्याएं पहुंचाएंगे.