◽️पत्रकार पर दर्ज मामले की हो निष्पक्ष जाँच.

सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार हो रहे फर्जी मामलों को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है. सागर जिले के मालथौन और गढ़ाकोटा के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम तहसीदार को ज्ञापन सौंपा है.


पत्रकारों ने मांग की है कि सागर में पत्रकारों के विरुद्ध हो रहे फर्जी मामलों की निष्पक्ष जांच कर मामला खारिज किया जाए.

कथित भ्रष्टाचारियों की कार्यशैली उनके मामलों को लेकर पत्रकार आवाज बुलंद करते हैं. पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए उन पर फर्जी मामले षड्यंत्र पूर्वक लादे जा रहे हैं. बीते दिनों सागर में पत्रकार गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ हुई कथित एफआरआई को लेकर जिले भर के पत्रकारों ने इस कार्यवाही की निंदा की है और पत्रकार लगातार इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं.

कार्यवाही के विरोध में उतरे पत्रकार.

मनोज तिवारी, सुरेन्द्र जैन, गुड्डू चौबे, ब्रजेश पांडेय, अनिल तिवारी,गजानंद दुबे,मनीष पाटकर,पराग जैन, प्रमोद बड़कुल, अरिहंत जैन, रामावतार सिंह, संदीप विश्वकर्मा, श्रीराम साहू, नितिन साहू, शिवलाल चढ़ार,यूनिस खान, नीलेश चौरसिया, कपिल साहू, संदीप दुबे, राकेश प्रजापति.