◽️विधायक निवास पर महिला सम्मेलन.

भारतीय जनता पार्टी ने महिला को सांसद का टिकट दिया है. अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी बहन लता वानखेड़े को दिल्ली तक पहुंचा कर अपनी आवाज को और बुलंद करें.

-अनुश्री शैलेंद्र जैन-

नारी शक्ति में इतनी ताकत होती है कि वह किसी भी चुनाव का रुख मोड़ सकती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला, जब प्रदेश की लाड़ली बहनों ने पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी का विजय तिलक किया. अब एक बार फिर इसी तरह हम सभी बहनों को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बहन लता वानखेड़े को विजय श्री दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है. यह बात लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कही. मंगलवार लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन ने महिला पार्षदों और मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक विधायक निवास पर बुलाई. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिला को सांसद का टिकट दिया है. अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी बहन लता वानखेड़े को दिल्ली तक पहुंचा कर अपनी आवाज को और बुलंद करें. इसके हम सभी बहनों को एकजुट होकर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना है, ताकि सागर में शत प्रतिशत मतदान का जो लक्ष्य रखा गया है उसे प्राप्त कर सकें. इसके साथ ही आगामी 5 मई को महिलाओं का विशाल सम्मेलन का आयोजन विधायक निवास पर आयोजित किया जा रहा है इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई.

इस अवसर पर संध्या भार्गव, मेघा दुबे, नेहा जैन, पूजा श्रीवास्तव वैदेही पुरोहित, मीरा चौबे, आयुषी चौरसिया, रूबी पटेल पूजा सोनी, डॉली सोनी, सरिता खटीक, सोना कनई पटेल, मनोरमा उपाध्याय, मंजू श्री चौरसिया, सरोज साहू, किरन सैनी, पूजा श्रीवास्तव रानी बजाज, अनीता अहिरवार आदि उपस्थित थे.