◽️रिकार्ड जीत सागर विधानसभा के नाम – विधायक.

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर शनिवार को सागर विधानसभा के तीनों मंडलों के बूथ केंद्रों में बैठकों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी शामिल हुए. जिन्होंने वरिष्ठ कार्यकताओं का सम्मान करते हुए उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

संत कबीर वार्ड, तिलकगंज, बरियाघाट समेत शहर के सभी वार्डों में भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जनता पार्टी के गठन के बाद अनेक दलों का विलय हुआ. उस दौरान कई राजनीतिक दलों ने आपत्ति ली की जनता दल के लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं. तब श्रद्धेय अटल बिहारी जी, आडवाणी जी ने कहा कि हम लोग सरकार छोड़ सकते हैं, लेकिन संघ को नहीं छोड़ सकते. यही कारण है कि एक मात्र वोट से सरकार नहीं बनी. जब

1980 में मुंबई में अधिवेशन हुआ और तब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ, पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को बनाया गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने जनता के हृदय में अपनी जगह बनाई और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई दो बार प्रधानमंत्री बने.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णिम काल 2014 के बाद शुरू हुआ. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. भारतीय जनता पार्टी के गठन के साथ जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों का इसी में विलय हो गया. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सरकार बनी, उसमें भी सहयोगी दलों को आपने साथ रखा गया है. जबकि पिछले चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीते थे. फिर भी अपने साथी दलों को नहीं छोड़ा. हाल में ही हुए बिहार विधानसभा चुनाव भी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी की सीटें नीतीश कुमार की पार्टी से ज्यादा सीटें थीं, फिर भी भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री नहीं बनाया.

विधायक जैन ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह पूरा किया है. फिर भले राम मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर धारा 370 को हटाने का मामला हो. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत विकसित देशों में शामिल हो. इसलिए संकल्प के साथ हम सभी को मध्यप्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल करना है. सागर लोकसभा से चुनाव लड़ रही बहन लता वानखेड़े भी महिला सशक्तिकरण को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करती आईं हैं, इसलिए सभी मिलकर उन्हें सांसद बनाएं, ताकि आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि पूरे जिले भर में सबसे ज्यादा मत से जीतने का रिकॉर्ड भी सागर विधानसभा के नाम पर होना चाहिए. इसी संकल्प के साथ हम आगामी लोकसभा चुनाव में कार्य करेंगे. स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 300 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केसरवानी,रामावतार पांडे,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,धर्मेंद्र खटीक,विष्णु खटीक,डा दसरथ मालवीय,विशाल खटीक,जुगल प्रजापति,श्रीमती प्रतिभा चौबे,वैदेही पुरोहित,आनंद विश्वकर्मा,सुरेश सोनी,कैलाश गुप्ता,अक्षय बलैया,गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा,रिंकू राज, राकेश लारिया,शरदमोहन दुबे,यश अग्रवाल,संध्या भार्गव,नेहा जैन,सुनीता रैकवार,राहुल वैद्य,विकास केसरवानी,निखिल अहिरवार जय श्री चढ़ार,मीरा चौबे,राहुल नामदेव , सुमित यादव,कमल चौरसिया,आकाश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.