◽️बाल विवाह रोकथाम की शपथ.

जिला महिला बाल विकास कार्यालय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला की अध्यक्षता महिला बाल विकास के सागर जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा की गई. उन्होंने सभी सदस्यों को बाल विवाह रोकने के नवीन नियमों एवं अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक बताया एवं उन्होंने बाल विवाह रोकने हेतु शपथ भी दिलाई.

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण के सदस्य नीलरतन पात्रा उपस्थित थे. उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं उसके अन्य पह्लुओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी बाल विवाह हो तो जरूर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला कंट्रोल रूम 1098 पर सूचित कर प्रशासन का सहयोग करें.

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस कार्यशाला पर जिला कलेक्टर द्वार दिए गए निर्देशों पर मुख्य चर्चा हुई. उन्होंने कहा इन सब की मुख्य भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला पर बाल कल्याण, बाल विवाह नहीं होने देंगे. कलेक्टर के आदेश अनुसार इस पर गंभीरता से चर्चा की जाए.

कार्यशाला में जिले की अन्य संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया. जिसमें चाइल्डलाइन हेल्पलाइन, फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ग्वालियर शाखा एवं सागर परियोजना एवं सागर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया.

कार्यशाला में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ग्वालियर ब्रांच की ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित थीं. उन्होंने बताया कि जहां-जहां फैमिली प्लानिंग के कार्यक्रम होंगे तो हर कार्यक्रम में इस शपथ को दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी इसके बारे में जागरूक किया जाएगा इससे कम से कम जिले में कम उम्र में विवाह ना हों. कार्यशाला में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ग्वालियर के कार्यक्रम अधिकारी अच्छेद्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे. उन्होंने सभी को अपने कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं बाल विवाह रोकने हेतु सभी को सचेत भी किया. उन्होंने बताया कि कहीं भी बाल विवाह होता है तो उसमें वह अपना सहयोग करेंगे.  अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. साथ ही संस्था की फील्ड कोऑर्डिनेटर पूजा शर्मा ने भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई.

विशिष्ट किशोर पुलिस इकाई श्रीमती ज्योति तिवारी उन्होंने अपनी टीम का हमें सदैव सहयोग का वादा किया है. सुशीला साहू ने कहा कि अन्य संस्थाओं से आरती सेन, गीता यादव, मनीष यादव  कृषक सहयोग संस्थान सागर ने भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई.