नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमडी त्रिपाठी ने की बैठक.

मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन सागर जिला शाखा की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्नेह पार्क स्नेह नगर में आयोजित हुई।

प्रांतीय प्रवक्ता नरबहादुर राजपूत ने प्रदेश कार्यसमिति की 23 जून 2024 की मैहर में आयोजित सम्मेलन की कार्यवाही विवरण को पढ़कर सुनाया, यह निर्णय लिया गया की 24 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर को सामूहिक ज्ञापन दिया जाए ।

ये हैं मांगें

प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की ज्वलंत मांगों के निराकरण न होने पर घोर असंतोष एवं नाराजगी व्याप्त है अतः केंद्र सरकार के पेंशनर्स को 50% महंगाई राहत और राज्य के पेंशनर्स को 46% राहत के कारण शेष महंगाई राहत स्वीकृत किए जाने, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 49 विलोपित करने, मध्य प्रदेश के सभी पेंशनर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित करने, 79 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20% का अतिरिक्त लाभ देने, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आदेश के क्रम में बिना न्यायालय जाए एक वेतन वृद्धि देने, केंद्र के समान राज्य पेंशनर्स के नियमों में आश्रित बेटी, अविवाहित, विधवा, दिव्यांग बेटी को आजीवन परिवार पेंशन प्रदान करने, छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान करने, आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग की भांति नियुक्ति दिवस से पूर्ण वेतनमान देने, समस्त सेवानिवृत शिक्षकों के अर्जित अवकाश का नगदीकरण का तत्काल भुगतान करने एवं स्थानीय मांगों का पृथक से ज्ञापन जिसमें कार्यालय हेतु पक्ष परामर्शदात्री समिति में प्रतिनिधित्व शासकीय चिकित्सालय एवं बैंकों में पेंशनर्स के लिए पृथक प्रकोष्ठ की व्यवस्था करने, जिला शिक्षा अधिकारी, ट्रेजरी में लंबित देयकों का भुगतान करने जैसी मांगों पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला सचिव महेश कुमार दुबे ने व्यापक विमर्श किया।

चर्चा में प्रवक्ता इंजीनियर वृंदावन राय सरल, पंडित के के तिवारी ने कहा की प्रश्नों के समाधान हेतु सक्रियता जरूरी है ।

नए अध्यक्ष का सम्मान

नए सदस्यों डालचंद सोनी हरिशंकर शर्मा पंडित मुरली मनोहर शुक्ला का तथा काठमांडू नेपाल की 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा से वापसी पर आचार्य पंडित महेश त्रिपाठी पूर्व शिक्षा अधिकारी का संभागीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पाराशर के के सिंघाई राजेंद्र सेन कवि ने शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से तिलक लगाकर अभिनंदन किया। प्रांत अध्यक्ष ओ पी बुधौलिया के निर्देश पर 24 जुलाई 2024 को जिला स्तर पर कलेक्टर तहसील एवं ब्लॉक में प्रांतीय मांगो की पूर्ति हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में महेश मिश्रा, नर बहादुर राजपूत, के के तिवारी, एम डी त्रिपाठी, पंडित महेश दुबे, मुरली मनोहर शुक्ला, डीपी तिवारी, राजेंद्र सेन, आर पी पाराशर, एस के चौबे एस के तिवारी वृंदावन राय सरल, देवेंद्र सिंह ठाकुर डालचंद सोनी, हरिशंकर शर्मा, के के सिंघई ने कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के गोरा ग्राम में परिजनों के आकस्मिक दुर्घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। शिक्षक जीपी मिश्रा एवं सत्यम बुंदेली संग्रहालय के अध्यक्ष दामोदर अग्निहोत्री ने आचार्य महेश त्रिपाठी के निवास मकरोनिया पहुंचकर नेपाल की धार्मिक यात्रा से वापसी पर शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से सम्मान किया।