पेंशनर सौंपेंगे ज्ञापन

मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्त अध्यक्ष ओ पी बुधौलिया के आव्हान पर समूचे प्रदेश में पेंशनर की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई को कलेक्टर, तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु अब तक बारंबार स्मरण कराने के बावजूद प्रदेश के 5 लाख पेंशनर को उपेक्षित कर नियोजित मांगों की पूर्ति नहीं की जा रही है। यह जानकारी देते हुए प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के सागर जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी ने बताया कि अब 28 सितंबर को 10:30 बजे पेंशनर अपनी मांगों का ज्ञापन विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े, नरयावली,खुरई विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत को सौंपेंगे।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सचिव महेश कुमार दुबे, महामंत्री के के तिवारी, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा कोषाध्यक्ष, अनुप नारायण गौतम, सहायक सचिव राजेंद्र सेन, प्रवक्ता वृंदावन राय सरल ने कहा कि जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश त्रिपाठी के नेतृत्व में संभागीय अध्यक्ष नर बहादुर राजपूत, संरक्षक पीसी दीवान, आर पी पाराशर, बी के सिंघई की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन हम सब मंत्री सांसद विधायकों को भेंटकर शीघ्र निराकरण हेतु निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह करेंगे।