हनुमान चालीसा का हुआ वितरण

युवा एकता समिति के जिला सचिव मुकेश हरयानी के नेतृत्व में सदर कछयाना सिध्देश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में हनुमान चालीसा पाठ का वितरण किया गया ।

हरयानी ने आगे बताया कि हनुमान जी को उनके भक्त संकट मोचक के रूप में भी जानते हैं, जब भी किसी भक्त के जीवन में संकट आता है वो हनुमान जी को याद जरूर करते हैं । ये नाम ही इतना शक्तिशाली, जिसके स्मरण मात्र से ही भय दूर हो जाते हैं, तो भगवान हनुमान की.. उनके भक्तों की आज तक ये मान्यता है कि हनुमान जी धरती पर ही मौजूद रहते हैं. उनकी जन्म जयंती पर बहुत से भक्त उपवास भी रखते हैं और फिर पूरे विधि विधान के साथ उनका पूजन भी करते हैं. हनुमान चालीसा के पाठ करने से न सिर्फ संकट दूर रहते हैं बल्कि राहु, केतु की कुदृष्टि से होने वाले नुकसान से भी बचे रह सकते हैं. मंगल के दोष से भी इस पाठ की वजह से छुटकारा मिलता है. आपको बताते हैं अगर आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें तो क्या क्या लाभ मिल सकते हैं

हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से कामयाबी भी हासिल होती है. क्योंकि इस पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और बाधाओं को दूर करते हैं.

बीमारियों से मिलता है छुटकारा

आर्थिक स्थिति बनेगी बेहतर

जो लोग बड़े आर्थिक संकटों से घिरे हैं उन्हें या उनके परिजनों को दिन में 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से प्रमोशन या व्यापार में तरक्की के बीच आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

यदि आप या आपके घर का कोई सदस्य लगातार बीमारियों से घिरा हुआ है तो उसे भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहे. माना जाता है कि इस पाठ की वजह से बार बार सेहत पर आ रही मुसीबतें दूर होती हैं।

इस अवसर पर अन्य भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।