जबलपुर कलेक्टर को पुत्र शोक.

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा होनहार पुत्र अमोल सक्सेना का दिल्ली में बीमारी के दौरान निधन हो गया. बताया गया है कि 20 वर्षीय अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग का काम सीख रहे थे. सूत्रों की मानें तो हीट स्ट्रोक (लू) लगने के कारण उन्हें बुखार आ रहा था और उनकी तबियत गड़बड़ थी. शनिवार की रात कलेक्टर दीपक सक्सेना ने फोन पर अपने बेटे से बातचीत की थी और डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह भी दी थी लेकिन बताया गया है कि अमोल ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी और दवा सेवन करने के बाद सो गये. डॉक्टर से परामर्श नहीं लिया. रविवार की दोपहर अमोल इस दुनिया को अलबिदा कह गये. यह दुखद जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली के लिये रवाना हो गये. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अमोल की पार्थिव देह सोमवार को चार्टेड प्लेन से जबलपुर लायी जायेगी. यहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस दुखद खबर के मिलते ही प्रशासनिक जगत में शोक की लहर छा गई. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का कलेक्टर निवास पर तांता लग गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने कलेक्टर के पुत्र अमोल सक्सेना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.