तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण का समापन

विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया बटालियन के पीछे वैदिक वाटिका में हो रहे कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ग्रस्त संत केशव गिरी जी महाराज ने कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान शिव माता पार्वती जैसा प्रेम होना चाहिए ।

भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह आदर्श दांपत्य का प्रतीक है। शिव जी और पार्वती जी ने संदेश दिया है कि हमें अकेले में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। अकेलेपन में ही व्यक्ति की भावनाएं गलत दिशा में भटकती हैं। बुरे विचार जागते हैं, इसलिए एकांत में भावनाओं पर नियंत्रण रखें। जो लोग पूजा-पाठ, तप और ध्यान करते हैं, उन्हें पूरी तरह एकाग्रता के साथ डूबकर ये काम करना चाहिए, तभी मन गलत दिशा में नहीं भटकेगा, इसलिए अपने दांपत्य जीवन को मधुर बनाएं और सुखी जीवन का आनंद लें। तीन दिवसीय शिव महापुराण के तीसरे दिन कथा में संत केशव गिरी जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को ही कल्याणकारी कहा गया है भगवान को ही दुख हरि कहा गया है। कार्यक्रम की आयोजन सांसद डाॅ लता गुड्डू वानखेड़े ने सभी आगंतुक हुए अतिथियों का हृदय से सम्मान व्यक्त किया और कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया । भोजन व्यवस्था अभिषेक गौर, राजा रिक्षारिया, महेन्द्र गोस्वामी ने संभाली सामाग्री का वितरण गोल्डी ठाकुर मनी गुरोन अखिलेश गौर राकेश तिवारी ने संभाली । इस अवसर पर पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष, गुलाब सिंह राजपूत नरयावली विधायक, सिधात सिंह बमौरा, अभिषेक गौर, राजा रिछारिया, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी बण्डा विधायक वीरेंद्र लंबरदार, लोकेश तिवारी पुष्पेन्द सिंह ठाकुर, विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, अशोक सिंह बामौरा, अनिल तिवारी, अभिराज सिंह ठाकुर पूर्व महापौर अभय दरे, पूर्व विधायक महेश राय, अनिल तिवारी, शैलेश केशरवानी आकाश सिंह राजपूत, आनंद सोलंकी अजुल शुक्ला पार्षद विजय गौतम पार्षद विवेक संक्सेना पार्षद नरेंद्र ठाकुर निरज पटेल अखिलेश गौर रितेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्त मंडल उपस्थित रहे ।