बंडा में शिवलिंग निर्माण 3 अगस्त से

अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन परम पूज्य पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दादाजी महाराज की कृपा पात्र एवं गृहस्थ डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज की प्रिय शिष्य केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से बंडा स्थित राम मंदिर में समस्त क्षेत्रवासियों के आयोजक मंडल के द्वारा तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर मंदिर में बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 3अगस्त से 5 अगस्त तक पूज्य महाराज जी के पावन सानिध्य में प्रातः 8:00 बजे से शिवलिंग निर्माण प्रारंभ किया जाएगा, शिवलिंग निर्माण के द्वारा प्रसिद्ध भजन मंडली के द्वारा भजनों का भी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा, 11 बजे से श्री शिव महापुराण की सत्संग कथा एवं कथा के उपरांत महा रुद्राभिषेक कराया जाएगा इसी संदर्भ में उपस्थित आयोजन मंडल के सदस्य अभिषेक गौर श्रीकांत सराफ वीरेंद्र सिंह हिण्डोरिया भूपेंद्र सिंह सिगदौनी कल्याण सिंह मगरधा देवेंद्र मिश्रा अवधेश शर्मा सुशील सरवरिया मयंक सोनी महेश सोनी दिनेश सोनी धर्मेंद्र गौतम शिवप्रसाद बिल्थरे बद्री प्रसाद मिश्रा कुलदीप शुक्ला जितेंद्र साहू प्रदीप श्रीवास्तव संतोष मिश्रा पटौआ राममिलन सिंह डिलाखेडी बृजनंदन शुक्ला सचिन नामदेव दीपक दुबे उपस्थित रहे आयोजन मंडल के प्रमुख सदस्य अभिषेक वीरेन्द्र गौर, ने बताया कि पूज्य महाराज जी ने अभी कुछ दिन पूर्व मां नर्मदा मैया की पैदल परिक्रमा विश्व एवं राष्ट्र कल्याण के भाव से की थी पूज्य महाराज जी के पावन सानिध्य में यह भव्य आयोजन हमारे क्षेत्र में होने जा रहा है ।