राम दरबार मंदिर में हुआ महाआरती का आयोजन

उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर प्रांगण में बने श्री दद्दा जी गुरु मां मंदिर में अनंत विभूषित ब्रम्हलीन परम पूज्य श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी, गुरु माँ मंदिर (राम दरबार) में महाआरती का आयोजन किया गया

जिसमें प्रातः 08 बजे ऋग्वेद की ऋचाओं से पूज्य गुरुदेव के श्री विग्रह का पंचामृत गंगा जल इत्यादि से पूजन किया गया, फिर 10 बजे पादुका पूजन एवं केशव महाराज जी के द्वारा भव्य महाआरती की गई अभिषेक गौर ने बताया कि दद्दा शिष्य मंडल के सभी गुरु भाई ,बहिन,भक्त वा श्रद्धालु गण ने “सह–परिवार“ पहुंचकर पूजन किया महाआरती की, केशव महाराज जी के द्वारा दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ, गौर ने कहा कि शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई सुरेन्द्र सुहाने,उत्तम सिंह जी, सांसद लता वानखेड़े, राजकुमार तिवारी,जी ने पादुका पूजन किया, केशव महाराज ने बताया कि महाआरती के पश्चात 51 किलो शुध्द घी के हलवा का वितरण हुआ । पूज्य दद्दा जी महाराज की आरती के उपरांत मंदिर के महंत केशव महाराज जी ने पूज्य दद्दा जी की कृपा पात्र कैलाश वासी श्री वीरेंद्र गौर जी को स्मरण किया स्मरण करते हुए कहा कि भले ही वह आज इस पंच भौतिक शरीर से हमारे मध्य में नहीं हैं लेकिन सूक्ष्म रूप से वह अपने गुरु भक्ति गुरु निष्ठा के प्रभाव से यहां उपस्थित हैं इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर हम सभी गुरु भाई उन्हें दिल की गहराइयों से स्मरण करते हैं । महाआरती में कालोनी वासीयों सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया ।


इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल वरिष्ठ गुरूभाई सुरेन्द्र सुहाने, सासंद लता वानखेडे अजीत सिंह भैसा नारायण प्रजापति राजकुमार पचौरी राकेश गोस्वामी शारदा खटीक मधु गुप्ता अखलेश गौर रीतेश तिवारी मनीष अग्रवाल गुड्डी अग्रवाल संजय जडीया लोकेश तिवारी अंजुल शुक्ला मिश्री चंदगुप्ता, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी दीपेश ठाकुर सौरब परमार गुड्ड वानखेडे गुड्ड पाठक शान्तिसरूप दुबे चंदन सुहाने संदर्भ कठल पीएस ठाकुर नितिन रठौर सीताराम सेन शरद सेन सौरब परमार सहित वरिष्ठ गुरूभाई उपस्थित रहे।