प्री परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी भी निःशुल्क सहभागिता करें -विधायक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में चल रही विधायक प्रज्ञा पीठ के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को टेस्ट सीरीज 12 जनवरी से करवाई जा रही है। यह टेस्ट यूनिट आधार पर और फुल लेंथ दोनों प्रकार के करवाए जा रहे हैं। इन 15 टेस्ट सीरीज में सागर नगर के वह विद्यार्थी भी निःशुल्क सहभागिता कर सकते हैं जो फरवरी में आयोजित होने वाली प्री परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 26 नवंबर 2024 से विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से चल रही इस कक्षा में विद्यार्थी सुबह 8 से 11 बजे तक निरंतर कक्षाओं में अध्ययन कर सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं। विधायक विद्यापीठ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुशल शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिसके परिणाम आगामी लोकसभा आयोग की प्री परीक्षा में देखने को मिलेंगे।