सीसीटीवी ने एक माँ को मिला दिया परिवार से.

रविवार दोपहर 1:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के गुम इंसान क्रमांक 29 / 24 रेनू ठाकुर पति तखत सिंह ठाकुर उम्र लगभग 58 साल निवासी खुरई की बेटी नेहा कंट्रोल रूम में आई वह काफी घबराई हुई थी उन्होंने काफी घबराहट में ही बताया कि मेरी माता जी सुबह 5:00 बजे से कहीं चली गई हैं मेरे और मेरे परिवार एवं रिश्तेदारों द्वारा सभी जगह पता कर लिया गया है मिल नहीं रही हैं कृपया मेरी मदद की जाए.

इस पर प्रभारी कंट्रोल रूम आर के एस चौहान द्वारा सीसीटीवी में ड्यूटी कर रहे महिला प्रधान आरक्षक अंजुम बानो एवं इंजीनियर पुष्पराज सिंह को समझाइश देकर सीसीटीवी कैमरे देखकर पता लगाने ,मदद करने हेतु बताया गया काफी प्रयास करने के बाद माताजी को पैदल कोतवाली के सामने कैमरे में जाते हुए देखा गया, आगे इसको फालो करने पर माताजी तीन बत्ती, कटरा, राधा तिराहा ,भगवानगंज कबूला पुल और फिर परेड मंदिर के कैमरे में जाते हुए दिखाई दीं परेड मंदिर के कैमरे देखने पर ऐसा लगा माता जी शायद परेड मंदिर के अंदर चली गई हैं काफी देर तक देखने के बाद भी वापस आते हुए जब नहीं दिखे तो थाना कोतवाली से आरक्षक हेमंत को बुलाकर परेड मंदिर भेजा जहां पर माताजी बैठी मिल गईं उनको डायल 100 एफ आर व्ही से कंट्रोल रूम बुलाकर कंट्रोल रूम में उनके पति एवं बेटी के सुपुर्द किया. बेटी नेहा एवं माताजी के पति तखत सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सीसीटीवी से ढूंढने वाले पूरे स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपनी माता जी को कंट्रोल रूम से लेकर वापस गए.


उपरोक्त कार्य में प्रभारी कंट्रोल रूम आर के एस चौहान महिला प्रधान आरक्षक अंजुम बानो सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज सिंह थाना कोतवाली से आरक्षक हेमंत का विशेष योगदान रहा.