मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के लिए नया शब्दकोश जारी किया गया है. पुलिस की लिखा पढ़ी और बोलचाल की शब्दाबली में बड़े बदलाव कर दिए हैं. थानों में अब उर्दू, फारसी सहित गैर हिन्दी भाषा के शब्दों के उपयोग करने की मनाही है. पुलिस अब इनके स्थान पर हिन्दी भाषा के शब्द इस्तेमाल करेगी. पुलिस मुख्यालय ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं. अब तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे 69 से ज्यादा शब्दों का उपयोग नहीं किया जाएगा. इनके स्थान पर नए शब्द भी जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

