मतगणना के लिए रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा

सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था इस तरह रहेगी.

▪️पहली सुरक्षा 100मी. की दूरी, जिसके बाद वाहन आगे प्रवेश नही कर सकेंगे

▪️द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा

▪️तृतीय सुरक्षा चक्र गणना हाल में प्रवेश द्वार पर होगा,जिसके तहत मतगणना अधिकारी कर्मचारी निर्धारित गणना हाल में अपनी निर्धारित टेबल पर सुगमता से पहुंच सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर गणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों व उनके द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए  पास जारी किए जाएंगे जबकि अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना कार्यों को संपादित करने वाले मतगणना कर्मियों के लिए विधानसभावार निर्धारित रंगों के पास जारी किए जाएंगे ।