कलेक्टर संदीप जी आर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे हैं तथा फील्ड पर भी अनुपस्थित हैं उन्हें तत्काल रूप से टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक जोड़े गए घरेलू नल कनेक्शनों की जांच कर लें जिससे कि एक भी घर, नल कनेक्शन से ना छूटने पाए। उन्होंने कहा है कि नल कनेक्शन घर के अंदर उपलब्ध कराएं जिससे एक ओर सुलभ रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।
उन्होंने निर्देश दिए हैं पीएचई तथा जल निगम घरेलू नल कनेक्शन के संबंध में नए जोड़े गए घरों की संख्या, प्रतिदिन डाली गई पाइप की लंबाई तथा ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रगति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिसकी कलेक्टर स्वयं समीक्षा करेंगे।