◽️बाल विवाह को रोकने कन्ट्रोल रूम स्थापित.

अक्षय तृतीया 10 मई एवं अन्य विवाह मुहूर्तो पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम एवं निगरानी के लिए चाईल्ड लाईन के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. श्रीमती कल्पना साहू को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं चाईल्ड लाईन का समस्त स्टाफ श्रीमती साहू को उनके निर्देशानुसार सहयोग प्रदान करेगा. जिले में बाल विवाह की सूचना का आदान प्रदान मोबाईल नम्बर 9977971233 एवं चाईल्ड लाईन सागर के फोन नं0. 07582- 514101 पर किया जा सकेगा.

अक्षय तृतीया एवं विवाह मुहूर्तो पर सामूहिक विवाह सम्पन्न होते हैं जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है. इन अवसरों पर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखने के लिए पूरे वर्ष अभियान के तौर पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्यवाही की जाती है.