कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार मार्च माह में आगामी त्यौहारों में होलिका दहन, होली धुरेडी एवं रंग पंचमी त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
◾️कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार रोहित रघुवंशी.
◾️गोपालगंज थाना क्षेत्र के लिए तह. प्रवीण पाटीदार.
◾️कटरा चौकी के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख देवी प्रसाद चक्रवर्ती.
◾️मोतीनगर थाना के लिए नायब तह. हरीश लालवानी.
◾️सिविल लाईन के लिए नायब तह. विजय चौधरी.
◾️मकरोनिया थाना क्षेत्र के लिए नायब तह. दुर्गेश तिवारी.
◾️केन्ट थाना क्षेत्र के लिए नायब तह. महेश प्रसाद दुबे को नियुक्त किया गया है.
नगर दंडाधिकारी श्रीमती जूही गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया संपूर्ण सागर नगर के कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे, जो शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएंगे.
25 मार्च को खुली रहेगी अस्पताल.
होली त्यौहार पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 25 मार्च को समस्त अस्पताल एवं चिकित्सीय संस्थायें खुली रहेंगी एवं आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.