◽️सागर – स्ट्रांग रूम का निरीक्षण.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी के साथ स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.


इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित लोक सभा निर्वाचन के आठों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया गया.

कलेक्टर दीपक आर्य ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा संबंधी, विधानसभावार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी.

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने सभी लोक सभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन संबंधी सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, मतगणना स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि यहां सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाएं और पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किये जाएं. उन्होंने निर्देश दिये कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में सागर की पांच विधानसभा जिसमें सागर, नरयावली, सुरखी, खुरई एवं बीना के लिए अलग-अलग व्यवस्थायें की जायें. जबकि दमोह लोकसभा क्षेत्र की 3 विधानसभाएं जिनमें रहली, देवरी, बंडा के लिए अलग व्यवस्थायें की जायें.