◽️नापतौल अनियमितताओं पर कार्यवाही.

नापतौल नियंत्रक कैलाश बुंदेला ने सागर शहर, खुरई तथा बीना में संस्थानों में पाई गई अनियमितताओं पर चालानी कार्रवाई की है.

नापतौल प्रभारी, सहायक नियंत्रक द्वारा नापतौल अधिनियम में पाई गई अनियमितताओं के कारण संस्थानों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है.

जिन संस्थाओं के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है उनमें विक्रम बेकरी सदर बाजार सागर, नितिन किराना भंडार सदर बाजार सागर, शिमला होटल गुजराती बाज़ार सागर, साहू ब्रदर्स हार्डवेयर गुजराती बाजार सागर, फबनानी बर्तन भंडार बाहुबली कॉलोनी सागर, अजय ज्वेलर्स, कीमतराय पंजवानी बर्तन भंडार सागर, रिलायंस स्मार्ट बीना, अजय उपभोक्ता भंडार खुरई शामिल हैं.