विश्व सीओपीडी (कमजोर फेफड़ों की बीमारी) दिवस पर जनता स्कूल पूर्व्याओ वार्ड में विशाल जागरूकता शिविर
सागर शहर के मध्य स्थित जनता स्कूल और पुरव्याऊ वार्ड में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ़ चेस्ट फिजिशियन सागर के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में बीएमसी के चेस्ट विभाग के हेड डॉ तलहा साद वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीना गिड्डयन, आईएमए अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन , पार्षद वैदेही पुरोहित एवं अभिषेक पुरोहित सहित कार्यक्रम संयोजक तिलक नामदेव ने व्याख्यान दिया. डॉ तलहा साद ने copd(सीओपीडी) के संबंध में बताया के ये एक साँस की बीमारी है जो के लंबे समय से धूम्रपान अथवा धुँयें की चपेट में आने की वजह से होती है . विगत कुछ सालों में प्रदूषण काफ़ी बढ़ने की वजह से इससे संबंधित मरीज़ों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है. इस बीमारी में लगातार साँस फूलना, खांसी होना और प्राय कमज़ोरी महसूस करने जैसे लक्षण सामने आते हैं इसके लिए ज़रूरी है के धूम्रपान से बचा जाये और जब भी बाहर जायें तो संभव हो सके रूमाल, गमछा या मास्क का उपयोग किया जाये. डॉ नीना गिड्डयन ने भी सभी प्रकार के धूम्रपान को छोड़ने का आव्हान किया . डॉ सर्वेश जैन ने विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों में सामने आ रही नशे की चीज़ों से सावधान रहने को कहा. कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में बरियाघाट् और पुरव्याऊ वार्ड निवासी उपस्थित रहे.