जिले में 2118 मतदान केंद्रों पर डलेंगे वोट

नवंबर माह की 17 तारीख को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में सागर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र में बने 192 सेक्टर के 2 हजार 118 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे।इनमें बीना में 19 सेक्टर, खुरई में 24 सेक्टर, सुरखी में 26 सेक्टर, देवरी में 23 सेक्टर, रहली में 29 सेक्टर, नरयावली में 23 सेक्टर, सागर में 22 सेक्टर और बंडा में 26 सेक्टर हैं। सभी सेक्टर ऑफिसर उन्हें चिन्हित सेक्टर में शांतिपूर्वक मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5ः30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी।

यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5ः30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट को वीवीपेट कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।